भिण्ड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री जोरों पर है, यहां हर कस्बे, गांव में अवैध शराब बेची जा रही है साथ ही पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है वहीं आज गोरमी पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री लगा कर निर्माण एवं भंडारण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत! आज कुछ ऐसा रहा MP में ईंधन का कारोबार, जाने यहाँ
आपको बता दें कि गोरमी पुलिस को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की शिकायत प्राप्त हो रही थी फिर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति भगवान दास गोस्वामी के घर वार्ड नंबर 11 में अवैध शराब की फैक्ट्री लगा कर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा हैं उक्त सूचना पर पुलिस ने टीम के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दविश दी गई, तो वहां एक व्यक्ति बैठा दिखा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा लिया गया जो पुराना बाजार वार्ड नंबर 10 गोरमी का बताया जा रहा है जिसके कब्जे से 2 केन में 100 लीटर ओपी शराब बारदाना जनक 5000 खाली क्वार्टर 3000 ढक्कन 500 कार्टून 100 रैपर एक क्वार्टर पैक करने की मशीन एवं एक पेटी देसी प्लेन मदिरा जब्त की, इस पूरे सामान की कुल कीमत ₹3 लाख रुपये बताई गई है, जिस पर थाना गोरमी ने आबकारी एक्ट के तहत मामला प्रकरण पंजीव्रद्ध किया गया।
यह भी पढ़े…MP: शिवराज सरकार का हितग्राहियों को बड़ा तोहफा, योजना के तहत खाते में भेजी गई 20 करोड़ रुपए की राशि
यह कर्रवाई निरीक्षक सुरेश शर्मा उप निरीक्षक वैभव तोमर कार्य0सउनि दीपक तोमर, कार्य0सउनि पूरन सिंह कार प्रधान आरक्षक कौशलेंद्र आरक्षक शिव कुमार तोमर आरक्षक सौरभ शर्मा आरक्षक पंकज शुक्ला आरक्षक विजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।