गोरमी पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब बनाने का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री जोरों पर है, यहां हर कस्बे, गांव में अवैध शराब बेची जा रही है साथ ही पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है वहीं आज गोरमी पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री लगा कर निर्माण एवं भंडारण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल  की कीमत! आज कुछ ऐसा रहा MP में ईंधन का कारोबार, जाने यहाँ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”