एमजेएस कॉलेज में कानून की सेमेस्टर परीक्षा में जमकर नकल

भिण्ड। गणेश भारद्वाज।

कानून का ज्ञान प्राप्त करके कल वकील बनने वाले 2 परीक्षार्थियों को आज तहसीलदार प्रमोद गर्ग ने रंगे हाथों पकड़ा। एमजेएस कॉलेज में बनाए गए दो परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की सीट के नीचे बड़ी मात्रा में नकल की पर्चियां देखी गई।

वैसे तो कहा जाता है कि जिले में नकल का नामोनिशान मिट चुका है लेकिन यह बात हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में लागू होती है। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर जिले के शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में जहां परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं वहां पर नकल के नजारे देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही मामला आज जिले के प्रमुख लीड कॉलेज एमजेएस कॉलेज में उस समय देखने को मिला जब परीक्षार्थियों की शिकायत पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार प्रमोद गर्ग अचानक एमजेएस कॉलेज में बनाए गए दो परीक्षा कक्षा में पहुंचे । परीक्षा कक्ष में श्री गर्ग ने 2 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा वहीं दोनों ही कक्ष में परीक्षार्थियों की सीट के नीचे नकल की पर्चियां भी बड़ी मात्रा में देखने को मिली। एसडीएम मोहम्मद इकबाल के निर्देश पर श्री गर्ग ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है सभी परीक्षार्थियों को पूरी तरह से चेक करके ही कॉलेज में प्रवेश करने दिया जाए अगर भविष्य में इस तरह की पुनरावृति होती है तो केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी को लिखा जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News