पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

Amit Sengar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड (bhind) के आलमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर काफी देर तक लाठी-डंडे चले। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

यह भी पढ़े…MP Transfer : राज्य शासन ने IAS अधिकारियों के तबादले किये, देखें लिस्ट

दरअसल, यह घटना आलमपुर नगर के नगर परिषद के सामने बस स्टैंड के पास कयूम खान की मीट दुकान है, गंगा सिंह का एक बेटा नगर परिषद आलमपुर में सफाई दरोगा के पद पर तैनात है, साफ-सफाई को लेकर गंगा सिंह भदोरिया और कयूम खान के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी,आज मामूली बाद-विवाद पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों को फोन कर बुला लिया, दोनों गुटों के समर्थक लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे तो दोनों गुटों में जमकर लाठियां चली, जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े…OnePlus 10 Pro 5G : 11,000 रुपए के डिस्काउंट में धमाकेदार स्मार्टफोन, एक्सचेंज में 23,700 रुपये तक का फायदा

बताया जा रहा है यह लाठी बाजी की घटना का लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है, दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंच गए है और दोनों पक्षों से पुलिस ने आवेदन लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। और मामला दर्ज करके दोनो पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News