भिंड, गणेश भारद्वाज। कोरोना महामारी से लड़ने के सामूहिक प्रयास, सामाजिक जागरूकता और सरकारी मदद आखिरकार कोरोना (Corona)अब नियंत्रण में है, ग्वालियर चम्बल संभाग में इसके सुखद परिणाम सामने आने लगे है। इसमें बाजी मारी है भिंड जिले ने जहाँ शुक्रवार को जारी हुए जिल प्रशासन के कोरोना हेल्थ बुलेटिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शून्य बताया गया, यानि यहाँ शुक्रवार को पोसिटिव केस दर्ज हुआ और ना ही कोई एक्टिव केस बचा अर्थात भिंड कोरोना मुक्त हो गया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना (Corona) के घावों से जब भिंड जिले में मुक्ति पाई तो जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से एक संगीतमयी शाम का आयोजन और जिले भर के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। इस शाम को रंगीन और खुशनुमा बनाया सोनी के म्यूजिक शो k फ़ॉर किशोर के चैम्पियन अनिल श्रीवास्तव ने। प्रसिद्घ गायक अनिल श्रीवास्तव ने ‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा… से इस कोरोना वारियर्स को समर्पित शाम का शुभारंभ किया। इसके बाद अनूप जलोटा का सुप्रसिद्ध भजन ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन का बेहद आकर्षक अंदाज में गाया तो संस्कृति गार्डन में मौजूद श्रोतागण वाह वाह करने को विवश हो गए। इसके बाद क्रमशः किशोर कुमार के कुछ नग्मों और कुछ नई फिल्मों का रोचक रसमयी गायन किया।
इस मंच पर भिंड के सात वर्षीय उभरते डांसर अंशुमान त्रिपाठी ने शानदार डांस प्रस्तुत किया तो डॉक्टर शैलेन्द्र परिहार, पत्रकार अब्दुल शरीफ, एसडीओपी अवनीश बंसल, पुलिस इंस्पेक्टर कुशल सिंह भदौरिया, उपेंद्र छारी व एक पुलिस कर्मचारी की बिटिया प्राची गुप्ता ने भी सुंदर कर्णप्रिय गायन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाधीश डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिले भर के विभाग व सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों व पत्रकार आदि कोरोना वारियर्स का उनकी टीम के साथ प्रशस्तीपत्र भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के टीम लीडर के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन व जिले भर के एसडीओपी व इंस्पेक्टर व आरक्षकों ने सम्मान प्राप्त किया।
इस सुखद मौके परर श्री कंचन ने कहा कि सम्पूर्ण कोरोना काल मे भिंड पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस अवसर पर एडीएम अनिल चांदिल, जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर, सीएसपी आनंद राय, बिहारी बाल मंदिर के संचालक राजेश शर्मा, विद्यावाहिनी स्कूल के संचालक मनीष ओझा, अशोक तोमर, किशोरी स्कूल के संचालक राधेगोपाल यादव, भूपति सिंह जादौन, केदार सिंह बारांकला व जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण व गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश भारद्वाज व सत्यभान सिंह भदौरिया के द्वारा किया गया।