खबर का असर : कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने सरकारी स्कूलों के लिए जारी की गाइडलाइन

भिण्ड, गणेश भारद्वाज| बीते रोज मेहगांव अनुविभाग के गड़ी गांव के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल में शराब कारखाना चलता पकड़े जाने की खबर में एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने जिले के समस्त शासकीय स्कूलों को असमाजिक तत्वों से मुक्त कराने कार्यवाही करने की बात कही थी। जिस पर अमल करते हुए जिलाधीश डॉ वीरेंद्र नवल सिंह रावत (collector virendra naval singh rawat) द्वारा जिले भर के शासकीय स्कूलो (Government Schools) के लिए गाइड लाइन (Guideline) जारी की है।

जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे निर्देशात्मक पत्र में कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जिले का प्रत्येक प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल को असमाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त कराया जाए| शासकीय स्कूलों पर दबंगों के अवैध कब्जों को तत्काल मुक्त कराएं| शासकीय स्कूलों में सफाई और रंगाई पुताई कराई जाए| शासकीय स्कूलो में दबंगों व जनसामान्य के किसी भी प्रकार के सामान पशु आदि से तत्काल खाली कराया जाए| शासकीय स्कूलों का रिकॉड और फर्नीचर आदि का रखरखाव कर व्यवस्थित किया जाए|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News