Lok Sabha Election 2024 : पूर्व विधायक रसाल सिंह का BSP से मोह भंग, 6 महीने में ही छोड़ी पार्टी, BJP में वापसी की अटकलें

माना जा रहा है कि भाजपा के कहने पर ही रसाल सिंह ने बीएसपी से इस्तीफा दिया है, उनके करीबियों की माने तो उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते बीएसपी छोड़ी है अब वे भाजपा में वापसी करेंगे या फिर कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे एय एक दो दिन में पता चल जायेगा, बहरहाल रसाल सिंह के लोकसभा चुनाव के बीच बीएसपी छोड़ने से पार्टी को झटका जरुर लगा है।

Former MLA Rasal Singh

Lok Sabha Election 2024 : विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भिंड जिले की रौन विधानसभा से चार बार भाजपा के टिकट पर विधायक बने रसाल सिंह ने हाथी की सवारी कर ली थी और उन्होंने BSP ज्वाइन कर ली थी लेकिन मात्र 6 महीने में उनका मोह भंग हो गया और उन्होंने आज बीएसपी से त्यागपत्र दे दिया, कयास लगाये जा रहे हैं कि रसाल सिंह जल्दी ही घर वापसी करेंगे यानि BJP ज्वाइन करेंगे।

नेताओं का दलबदल का सिलसिला  पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश में दिखाई दे रहा है, पार्टियों में भगदड़ मची हुई है, विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुआ ये सिलसिला लोकसभा चुनावों तक जारी है, लेकिन अब जब उम्मीद पूरी नहीं हो रही तो कुछ नेताओं का नई पार्टियों से मोहभंग हो रहा है ऐसा ही भिंड जिले के पूर्व विधायक के साथ देखने को मिला है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....