एनएसयूआई ने की प्रभारी मंत्री को हटाने की मांग

minister-arif-aqeel-said-Digvijay-big-Hinduist-leader-not-in-BJP

भिंड । गणेश भारद्वाज।

भिंड जिले में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को हटाने की मांग की है ।अतुल ने पत्र में लिखा है कि आरिफ अकील साल भर में केवल दो बार भिंड आए हैं और पिछले 8 महीने से तो उनके दर्शनों के लिए जनता तरस गई है। इसके चलते भिंड में विभिन्न विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है। अतुल ने पत्र में आगे लिखा है कि वह आरिफ अकील से भोपाल जाकर मिले थे और उनसे जिला सरकार की बैठक लेने के लिए भिंड आने का निवेदन किया था लेकिन आरिफ अकील ने साफ कर दिया कि वह भिंड आना नहीं चाहते और ना ही उन्हें भिंड से अब कोई मतलब है। दरअसल आरिफ अकील के भांजे के ऊपर खुद कांग्रेस के नेता भिंड में अवैध रेत उत्खनन के आरोप लगा चुके हैं और इन्हीं आरोपों के चलते आरिफ अकील ने अब भिंड से किनारा कर लिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News