पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.50 लाख के पटाखे बरामद, आरोपी गिरफ्तार

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भिंड (bhind news) जिले के पडोसी जिले मुरैना में बीते रोज सुबह एक मकान में बिस्फोट हुआ जिसमें 4 की मौत 8 घायल हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने शाम को अवैध रूप से पटाखे बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की। ऐसा ही मामला भिंड जिले की मेहगांव तहसील का है जहाँ घर के अंदर छिपाकर अवैध रूप से पटाखे तैयार कर था तभी पुलिस ने घर के अंदर छिपाकर रखे पटाखों को पकड़ा। फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश : दीपावली की आतिशबाजी पर विद्युत मंडल की चेतावनी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”