वार्ड बॉय ने ही नर्स को अस्पताल में मारी गोली, आरोपी ने किया थाने में सरेंडर

suicide

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स नेहा चंदेल के सिर में गोली मार हत्या करने वाले आरोपी वार्ड बॉय ने सरेंडर कर दिया, घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी थाने पहुँच गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने ही स्टाफ नर्स नेहा को मौत के घाट उतार दिया है, पुलिस ने आरोपी युवक के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।मृतिका नर्स नेहा चंदेल मंडला की रहने वाली थी। आरोपी रितेश शाक्य अस्पताल में ही वार्ड बॉय है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आशंका है कि एकतरफा प्यार में वार्ड बॉय ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े.. CBSE EXAM TIPS :- परीक्षा में कुछ महीने हैं बाकी , जाने कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

बताया जा रहा है कि नेहा की फरवरी में शादी होने वाली थी, लेकिन अचानक किसी कारण से स्थगित हो गई थी,  24 साल की नेहा चंदेल ने वर्ष 2018 में बतौर स्टोर इंचार्ज जॉइन किया था। वह हाउसिंग कॉलोनी में किराए से रह रही थी। गुरुवार शाम भी वह रोजाना की तरह स्टोर में थी। इसी दौरान एक युवक आया और उसे गोली मार दी। उसके दायीं कनपटी पर गोली मारी गई है। नेहा की कुर्सी पर बैठे बैठे ही मौत हो गी थी, घटना के बाद आरोपी चुपचाप अस्पताल से बाहर निकल गया किसी को घटना की कानों कान खबर नहीं हुई, लेकिन कुछ देर बाद जब शाम करीब 6:15 बजे अस्पताल का ही कर्मचारी स्टोर में गया, तब घटना का खुलासा हुआ, जैसे ही कर्मचारी ने नेहा को कुर्सी पर निढाल पड़े देखा और नीचे फर्श पर खून देखा तो सन्न रह गया उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, उसकी चीखे सुनकर अन्य स्टाफ स्टोर में पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। घटना के बाद यहां अफरा–तफरी मच गई। पुलिस को भी सूचना दी गई। अस्पताल में गैलरी में स्टोर अंदर की ओर है। वहां कम लोग ही आते-जाते हैं। सामान भी रखा रहता है। यही कारण है कि किसी को वारदात का पता नहीं चल पाया। मौके पर सीसीटीवी भी लगा है। इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल प्रेम-प्रसंग को लेकर जांच की जा रही है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि एकतरफा प्रेम के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के करीब एक घंटे बाद अस्पताल का वार्ड बॉय रितेश शाक्य ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना के बाद से स्टाफ में आक्रोश है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur