भिंड, सचिन शर्मा। भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर चलती यात्री बस में भीषण आग लग गई, बस भिंड से अहमदाबाद जा रही थी की तभी मालनपुर थाना इलाके की हरीराम की कुईया के पास अचानक बस मे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को फौरन बस से उतार लिया गया।
यह भी पढ़ें… प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, ये रही इसकी बड़ी वजह
देखते ही देखते बस एवं उसके ऊपर रखी बाइक ओर सवारियों का सामान जलकर खाक हो गया, स्लीपर कोच बस में लगी आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, वही राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, वही पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक़्त बस में करीबन 35 सवारियाँ मौजूद थी, वही बस में आग के चलते हाइवे पर करीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा।