भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नजीराबाद थाना क्षेत्र से दो सगे भाई की तालाब में डूबने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव में बने तालाब में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके के साथ परिवार में मातम छाया हुआ है। क्योंकि एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
वहीं इस मामले को लेकर नजीराबाद थाना प्रभारी बी पी सिंह द्वारा बताया गया है कि ग्राम खेर खेड़ा के रहने वाले भगवान सिंह एक किसान है। जब वह सोमवार के दिन अपनी पत्नी और अपने तीनों बेटों के साथ खेत पर गए थे तो 10 साल के वीरेंद्र और 8 साल का निर्मल वहां खेत के आसपास खेल रहे थे। वहीं उनके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। ऐसे में खेल कर थकने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों ने मां से घर जाने की बात कही।
Shraddha Murder Case में बड़ा खुलासा, जंगल से मिले शरीर के 10 टुकड़े, होगा DNA टेस्ट
लेकिन मां ने कहा शाम तक चलेंगे। लेकिन दोनों भाई नहीं माने और घर चले गए। जब मां घर पहुंची तो दोनों ही बच्चे घर पर नहीं मिले। ऐसे में उन बच्चों की तलाश परिजनों ने शुरू की। जिसके बाद सोमवार देर शाम करीब 5:00 बजे गांव में बने तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े रखे हुए पाए गए। वहीं इसकी सुचना पुलिस को दी गई। क्योंकि तालाब के चारों तरफ फेंसिंग नहीं है। यह तालाब सरकारी योजना के तहत बनाया गया है। ऐसे में बच्चों के डूबने की आशंका ग्रामीणों ने जताई। इस हादसे से पहले भी तीन बच्चों की इस तालाब में डूबने से मौत हो चुकी हैं।