Bhopal Power Cut Today : राजधानी भोपाल में पिछले कुछ समय से बिजली कटौती जारी है। आज भी भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग ने बताया कि मेंटेनेंस काम होने की वजह से इन इलाकों में आज बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। विभाग ने कहा कि ऐसे लोग अपने सभी जरूरी काम निपटा लें ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो। आइए जानते है आज किन इलाकों में बिजली कटौती होगी और उसकी टाइमिंग क्या रहेगी।
इन इलाकों में होगी कटौती
आज जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी उनमें रचना नगर, भानपुर, शिवनगर, कैलाश नगर, खानूगांव, पारस सिटी, कान्हा टॉवर, दीनदयाल परिसर जैसे कई बड़े इलाके शामिल रहेंगे। इन इलाकों में मेंटेनेंस काम होने की वजह से बिजली की कटौती की जाएगी। इन इलाकों में 5 घंटे के लिए सिर्फ एक समय पर ही बत्ती गुल रहेगी।
इस समयसारणी पर होगी कटौती
जिन इलाकों में कटौती की जाएगी उसमें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक भानपुर, शिवनगर, चंदन नगर, गीत नगर, कैलाश नगर, रचना नगर, झंडा चौक, जनता क्वार्टर, खानूगांव के साथ उसके आसपास के इलाके शामिल हैं। वहीं सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक दीनदयाल परिसर, पारस सिटी, कान्हा टॉवर सहित उसके आसपास के इलाके शामिल हैं।
बिजली विभाग ने जारी की सूचना
इन इलाकों में बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग ने कहा कि भोपाल में कुछ इलाकों में आज बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। यहां पर 5 घंटे के लिए लाईट को काटा जाएगा ऐसे में इन इलाकों के रहवासी सभी जरूरी काम समय से पूरा कर लें। विभाग ने कहा कि कटौती के समय लोगों को किसी तरह की परेशानी ना होल इसके लिए वो सभी जरूरी काम निपटा लें।