जबलपुर से पकड़ाए 3 संदिग्धों को 8 जुलाई तक रिमांड पर भेजा, ISIS से जुड़े होने के मिले थे सबूत

Avatar
Published on -

BHOPAL NEWS : जबलपुर से गिरफ्तार ISIS के तीन संदिग्धों की रिमांड बढ़ा दी गई है। आज तीनों को भोपाल में NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को 8 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है। तीनों को शनिवार को तीसरी बार NIA की रघुवीर पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। तीनों को 26-27 मई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हे भोपाल स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हे 3 जून तक रिमांड पर भेजा गया था, इसके बाद 3 जून को उन्हे फिर से 10 जून तक की रिमांड पर भेजा गया, आज उनकी रिमांड एक बार फिर 8 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

NIA और ATS का था जॉइन आपरेशन 

सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को 26-27 मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मध्यप्रदेश ATS ने जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा था। इन पर ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल पर काम करने का आरोप है। टीम ने जबलपुर में 13 जगहों पर छापेमारी की थी। धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे। अगस्त 2022 में आरोपी मोहम्मद आदिल खान का नाम जांच एजेंसी की जानकारी में आया था। तब से उसकी जांच की जा रही थी। ISIS समर्थक गतिविधियों की जानकारी मिलते ही NIA ने 24 मई को मामला दर्ज किया। आदिल और उसके सहयोगियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही जमीनी प्रोग्राम ‘दावा’ के जरिए ISIS के प्रचार-प्रसार में शामिल होने का आरोप है। यह मॉड्यूल स्थानीय मस्जिदों और घरों में बैठकें करता था और देश में आतंक फैलाने की साजिशें रच रहा था। खान कोई यूट्यूब चैनल्स, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप चला रहा था।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News