वाहन चेकिंग में मिली 38 हजार की हाईरेंज शराब, पुलिस ने कार सहित की जब्त

Published on -

भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्दे नजर हबीबगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात बांसखेड़ी तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक लग्जरी कार को रोका लिया। जिसकी तलाशी को लेकर ड्रायवर ने हंगामा शुरू कर दिया। संदेह के बाद में पुलिस ने कार की चेकिंग की। चेकिंग में कार के अंदर हाईरेंज शराब की कुल 23 बोतल रखी मिली, जिसे कार समेत जब्त कर लिया गया। 

जब्त हुई शराब की कीमत 38 हजार तीन सौ रुपये बताई गई है। शराब का परमिट नहीं मिलने पर पुलिस ने कार चालक संकेत तिवारी निवासी कस्तूरबा नगर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया। कमला नगर में आकाश से नौ सौ रुपये, ऐशबाग में रामदयाल से बारह सौ रुपये, चूनाभट्टी में अनुज से 3 हजार एक सौ रुपए, हर्ष अवस्थी से 1620 रुपये और निपुण से 2600 रुपए की अवैध शराब बरामद हुई। अयोध्या नगर में मोह मद शाहिद से 1260 रुपये, सूखी सेवनिया में कालूराम से 1440 रुपये, बागसेवनिया में देवी नारायण से नौ सौ रुपये, मिसरोद में अशोक से 1140 और राजेश ठाकुर से 1380 रुपये, तलैया में अखिलेश से 1020 रुपये और मंशाराम से 1140 रुपये तथा गौतम नगर में आठिया से 1050 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं। इधर पिपलानी पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू नगर झुग्गीबस्ती में रहने वाले गुड्डू उर्फ  इरफ ान (45) ने अपने घर के अंदर अवैध शराब छिपाकर रखी है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिपलानी पुलिस की टीम ने घर के अंदर दबिश दी तो चादर के नीचे छिपाकर रखी गई छह पेटी (300) क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के बरामद हुए। पुलिस ने गुड्डू से लायसेंस के बारे में पूछताछ तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त शराब जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News