बिजली बैंकिंग पर 400 करोड़ की फिजूलखर्ची कर रहीं कंपनी

Avatar
Published on -
400-crore-spend-on-power-banking-by-company

भोपाल। बिजली कंपनियां बिजली बैंकिंग पर हर साल 400 करोड़ रुपए का खर्च कर रही हैं। यह राशि बिजली बैकिंग के जरिए जमा होने वाली बिजली की कीमत से कई गुना ज्यादा है। बिजली की बैंकिंग यानी जरूरत से अधिक बिजली को अन्य राज्यों को देना। फिर तय समय पर उस बिजली को वापस लेना। इस पूरी प्रक्रिया को बिजली बैंकिंग कहते हैं। बिजली दाम बढऩे का विरोध करने वाले इसे फिजूलखर्ची मानते हैं। उनके मुताबिक ऐसे खर्च यदि रुक जाएं तो दाम बढ़ाने की जरूरत ही नहीं होगी। इस संबंध में मप्र विद्युत नियामक आयोग को शिकायत भी भेजी है। मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी प्रदेश की सरप्लस बिजली को बैंकिंग करती है।

 दरअसल प्रदेश में फरवरी-मार्च के बाद अक्टूबर तक डिमांड कम होती है। इस बीच प्रदेश में बिजली अधिक पैदा होती है जिसे अन्य राज्यों को दिया जाता है। इसमें उन राज्यों से बिजली बेची नहीं जाती बल्कि उस राज���य से रबी सीजन के वक्त दी गई बिजली वापस ली जाती है। इस प्रक्रिया में बिजली जिस लाइन से होकर गुजरती है उस पर खर्च देय होता है। मप्र से सामान्यत: पं.बंगाल और छत्तीसगढ़ को बिजली दी गई। इसके अलावा यूपी में भी बिजली गई। साल 2018-19 में 417.6 करोड़ यूनिट बिजली बैंकिंग की गई। जबकि मप्र ने 286.8 करोड़ यूनिट ही बिजली वापस ली। आयोग में आपत्ति लगाने वाले राजेन्द्र अग्रवाल ने दावा किया कि ट्रांसमिशन लाइन, ग्रिड और ट्रेडिंग शुल्क सब कुछ मिलाकर करीब एक रुपए यूनिट बिजली वापस लेने पर खर्च होता है। जिस हिसाब से बिजली कंपनी बैंकिंग की कुल बिजली वापस लेगा तो उसे 400 करोड़ रुपए खर्च करना होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News