भोपाल। इस बार इंदौर से लोकसभा का टिकट कांग्रेस व भाजपा दोनों के लिए अजूबा बना हुआ है। दोनों ही दल में प्रत्याशी चयन को लेकर लंबी खींचतान चल रही है। भाजपा में जहां 8 बार की सांसद सुमित्रा महाजन के टिकट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है वहीं कांग्रेस में भी इंदौर से कौन लड़ेगा इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान को यहां से लड़ाने की बात हुई थी। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चला। अब फिल्म अभिनेता गोविंदा को इंदौर से लड़ाए जाने की चर्चा चली है। गोविंदा गुरूवार को भोपाल आकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस के टिकिट पर इंदौर से लड़ाया सकता है। हालांकि इसे लेकर जब गोविंदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश में फिल्म स्टूडियो खोलना चाहते है और इसे लेकर कमलनाथ से मिले थे। फिर से राजनीति में आने का का उनका कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है कि गोविंदा पूर्व में मुंबई से चुनाव लड़ चुके हैं ओर जीते थे।
…इंदौर से चुनाव लडऩे की अफवाहों पर सलमान खान इंकार कर चुके हैं: बीजेपी के बेहद मजबूत गढ़ के रूप में पहचान रखने वाले इंदौर से बॉलीवुड स्टार सलमान खान को चुनावी मैदान मे उतारे जाने की अटकलों को खुद सलमान नकार चुके है, सलमान ने खुद ट्वीट कर चुनाव लडऩे की अफवाहों पर विराम लगा दिया था। सलमान खान ने ट्वीट में लिखा था कि- कि न तो मैं चुनाव लडूंगा और न ही किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से प्रचार करूंगा।