भोपाल। कोलार इलाके में पति से विवाद के बाद में एक पत्नी ने गुरुवार को जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के आगे की कार्रवाई की तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार श्यामलता लौवंशी पति अमित लौवंशी (25) मकान नंबर 201 राजहर्ष कॉलोनी कोलार में रहती थी। अमित किराना दुकान में काम करता है। श्यामलता और अमित की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद की बात सामने आई है। कल खुदकुशी के पूर्व भी उसका पति से विवाद हुआ था। जिसके बाद में विवाद के चलते ही श्यामलता ने गुरुवार सुबह चूहामार दवा खा ली थी। उसे पति जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचा था। वहां कुछ ही देर चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने श्यामलता को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस को दी गई थी।