भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) में अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) के लिए पांच दिवसीय शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। ये आयोजन भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड मैदान में किया गया था। इसमें हर रोज 5000 युवाओं ने हिस्सा लिया। इन सभी की शारीरिक परीक्षा हुई। जिसमें सिर्फ 1518 युवा सफल हुए। इन युवाओं की अब जनवरी 2023 में लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए इन सभी को अभी से ही प्रवेश पत्र दे दिए गए है। इस परीक्षा में कुल 5 दिनों में 17 हजार 749 रूपों ने हिस्सा लिया जिसमें से 1518 युवा ही सफल हो गए।
इतना ही नहीं आखिरी दिन 3694 आवेदकों को काल लेटर जारी किए गए थे जिसमें से सिर्फ 253 युवा ही सफल हुए। अब इन सभी को भी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। आपको बता दे, भोपाल में 26 अक्टूबर से शारीरक परीक्षा का आयोजन हुआ था जो 7 नवंबर तक जारी रहेगा। ऐसे में इस परीक्षा में हर दिन 5000 युवा शामिल हो रहे हैं। ऐसे में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के भी उम्मीदवार इसमें शामिल हुए। यहां से करीब 44 हजार 937 आवेदक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हर रोज रात 10 बजे तक अग्निवीर सेना भर्ती शुरू हो जाती है। ये सुबह 8 बजे तक चलती है। इस दौरान शारीरक परीक्षा भी पूरी हो जाती है। दरअसल, इसके लिए सबसे पहले आवेदकों को परीक्षा में प्रवेश दिया जाता है। उसके बाद सुबह पांच बजे लंबाई में सही पाए जाने पर 1.6 किमी की दौड़ लगवाई जाती है। सफल होने के बाद युवाओं की मेडिकल के साथ कई परीक्षा होती है। अगर सभी में सफल रहे तो उन्हें लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हाथों हाथ ही दे दिया जाता है।
Agniveer Recruitment : ये है सफल युवाओं का आंकड़ा –
आपको बता दे, अभी 5 दिनों में अग्निवीर परीक्षा में कुछ इस तरह रहा युवाओं के सफल होने का आंकड़ा। दरअसल, पहले दिन यानी गुरुवार को 3000 हजार युवाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया जिसके बाद सिर्फ 317 ही सफल हो पाए वहीं शुक्रवार के दिन 4550 में से 324 युवा सफल हो पाए। शनिवार के दिन 3915 में से 324 युवा ही सफल हुए। रविवार के दिन 2590 में से 309 सफल हुए और सोमवार के दिन 3694 में से 253 युवा सफल हुए। इन सबको मिला कर कुल 1518 युवाओं ने सफलता हासिल की।