भोपाल। पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल से घरेलू कार्गो सेवा फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इसका शुभारंभ मुयमंत्री कमलनाथ करेंगे। इसे लेकर सभी तैयारी कर ली गई हैं। यहां पर तीन एयरलाइंस स्पाइस जेट, एयर इंडिया और इंडिगो ने फ्लाईट सेवा शुरू कर दी है। लेकिन अलग टर्मिनल नहीं होने के कारण कार्गो ऑपरेशन शुरू नहीं हो पा रहा है।
बताया जा रहा है कि 19 जनवरी तक यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटीज (बीसीएएस) से सुरक्षा इंतजामों को लेकर क्लयरेंस मिलने की संभावना है। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की एजेंसी कार्गो का संचालन करेगी। दरअसल, कार्गो का संचालन करने वाली कंपनी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विसेस (आईक्लास) ने अपना सिक्यूरिटी प्रोग्राम दिया था। इसके बाद 22 नवंबर को बीसीएएस की टीम ने 27 पैरामीटर पर एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधी जांच की थी। इसकी रिपोर्ट यूरो ऑफ सिविल एविएशन के मुयालय को भेजी गई थी। लेकिन कुछ कमियां होने के कारण दिसंबर से शुरू होने वाली कार्गो सेवा को आगे बढ़ा दिया गया। बताया जा रहा है कि अब सभी कमियां दूर कर ली गई हैं और सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए आज दिया गया है। अफसरों की माने तो 19 जनवरी तक आईक्लास के सिक्यूरिटी प्रोग्राम को बीसीएएस से मंजूरी मिल सकती है।