भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) के कहर के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की दस्तक से राज्य सरकार (State Government) सतर्क हो गई है।पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) के निर्देश पर प्रदेश में हो रही कौओं (Crows) की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़े… प्रदेश के इस जिले में लगातार हो रही कौवों की मौत,बर्डफ्लू की आशंका,सैंपल भेजे गए भोपाल
दरअसल, कौओं में पाया जाने वाला वायरस H5N8 अभी तक मुर्गियों में नहीं मिला है। मुर्गियों में पाया जाने वाला वायरस सामान्यत: H5N1 होता है। प्रदेश में 23 दिसम्बर से 3 जनवरी, 2021 तक इंदौर (Indore) में 142, मंदसौर (Mandsour) में 100, आगर-मालवा (Agar Malawa) में 112, खरगोन (Khargone) जिले में 13, सीहोर (Sehore) में 9 कौओं की मृत्यु हुई है। मृत कौओं के सैम्पल भोपाल (Bhopal) स्थित स्टेट डी.आई. लैब तत्काल भेजे जा रहे हैं। इंदौर में कंट्रोल-रूम (Control room) की स्थापना कर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी है। प्रदेश के कुक्कुट फार्म, कुक्कुट बाजार, जलाशयों आदि की सतत निगरानी की जा रही है। कौओं और पक्षियों के नमूने एकत्र कर स्टेट डी.आई. लैब, भोपाल के माध्यम से भारतीय उच्च सुरक्षा, पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (NIHSAD) भोपाल को नियमित भेजे जा रहे हैं। जिलों में जिला प्रशासन, पशुपालन, वन, स्वास्थ्य विभाग आदि के समन्वय से रोग नियंत्रण कार्यवाही जारी है।रोग नियंत्रण कार्य में लगे हुए अमले को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा पीपीई किट (PPE Kit), एंटी वायरल ड्रग, मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़े… अज्ञातवास पर ये मंत्री, fb पर लिखा “क्षमा चाहता हूँ, उम्मीद करता हूँ आप मेरी भावना समझेंगे”
यह है बर्ड फ्लू के लक्षण
पशुपालन मंत्री पटेल ने लोगों से अपील की है कि पक्षियों पर नजर रखें। यदि पक्षियों की आँख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन है, आँखों से रिसाव हो रहा है, कलगी और टांगों में नीलापन आ रहा है, अचानक कमजोरी, पंख गिरना, पक्षियों की फुर्ती, आहार और अंडे देने में कमी दिखाई देने के साथ असामान्य मृत्यु दर बढ़े, तो सतर्क हो जायें। इसे कदापि छुपाएँ नहीं, वरना यह परिवार के स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक हो सकता है। पक्षियों की मृत्यु की सूचना तत्काल स्थानीय पशु चिकित्सा संस्था या पशु चिकित्सा अधिकारी को दें।
अधिकारियों को निर्देश, तुरंत दें सूचना
पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि कौओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर (District Collector) के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही कर रिपोर्ट संचालनालय भेजें। तत्काल संबंधित स्थल का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों में भी रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोल्ट्री (Poultry Form) एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल लैब को भेजें।