भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बसों में ड्राइवर-कंडक्टर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं अब ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) से आ रहा है जहाँ सिटी बस के अंदर कंडक्टर द्वारा NCC कैडेट से किराया मांगने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना बस में लगे CCTV में कैद हो गई। वहीं बस कंडक्टर को काफी चोट आई है।
यह भी पढ़े…कम बजट में घर को दें नया और अट्रैक्टिव लुक
बता दें कि घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जिसका VIDEO बुधवार को सामने आया। इस घटना को लेकर नगर निगम के अफसरों ने भी कड़ा रुख दिखाया, वे पीड़ित कंडक्टर प्रदीप मालवीय के साथ शिकायत करने जहांगीराबाद थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया।
यह भी पढ़े…ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद Ayan Mukerji ने की Brahmastra 2 की घोषणा, जानें कब होगी रिलीज
बस कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने बताया, कि मेरी बस अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल के बीच चलती है। NCC कैडेट बोर्ड ऑफिस चौराहे से सवार हुआ और कंट्रोल रूम जा रहा था। मैंने उससे किराया मांगा तो वो आनाकानी करने लगा। पहले आगे बैठा था, किराया मांगने पर पीछे जाकर बैठ गया। जेल रोड से गुजरते समय फिर किराया मांगा तो उसने 10 रुपए दिए, जबकि किराया 15 रुपए है। बाकी के 5 रुपए मांगे तो कुछ नहीं बोला, बाद में 5 रुपए भी दे दिए। जब बस कंट्रोल रूम के पास पहुंची तो उसने अचानक हमला कर दिया। उसने मुझे लात-घूंसों से मारा, जिससे मेरे हाथ और सिर में चोट आई है। घटना के बाद जहांगीराबाद थाने में केस दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े…मीडिया पर बुरी तरह भड़की Taapsee Pannu, वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि 19 जुलाई को गांधीनगर से मंडीदीप जा रही बस पर बोगदा पुल के पास पत्थर मारने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में भी केस दर्ज कराया गया था। वहीं इंदौर में सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को चाकू दिखाकर धमकाते हुए दो बदमाशों का वीडियो सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों से उसी बस में पोछा लगवाकर उनकी गुंडागर्दी उतारी थी।