बदमाशों ने शराब पिलाने के लिए अड़ी डाली, विरोध करने पर पांव में चाकू घोंपा

Published on -

भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके में बीती रात दो बदमाशों ने एक यवक पर शराब पिलाने के लिए अड़ीबाजी कर दी। इनकार करने पर आरोपियों ने उससे झमाझटकी की। जिसे बचाने के लिए उसका भाई आया तो आरोपियों ने भाई के पांव में चाकू घोंप दिया। इसके बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

टीटी नगर पुलिस के अनुसार जावेद खान पिता शेख इकबाल (27) पंचशील नगर में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं। उनके बड़े भाई मोइन खान बीती रात करीब साढ़े बारा बजे घर पहुंचे थे। घर के बाहर वह अपनी बाइक को खड़ा कर रहे थे। तभी मोहल्ले में रहने वाला बदमाश नीलेश रजक और बंटी उर्फ छोटा कंट्री आया। आरोपियों ने मोइन पर शराब पिलाने के लिए अड़ीबाजी की। मोइन ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे बहसबाजी कर झूमाझटकी शुरू कर दी। भाई की आवाज सुनकर जावेद मदद के लिए घर से निकला। तभी बंटी ने जावेद के हाथ पकड़ लिए और नीलेश ने उसके एक पांव की जांघ पर चाकू घोंप दिया। इसके बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। फरियादी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पात से पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना के बाद में पुलिस अस्पताल पहुंची। जिसके बाद में फरियादी के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News