पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या का प्रयास, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,रवि नाथानी। संत नगर में बीती रात हत्या (attempt to kill youth) के प्रयास के मामले में बैरागढ़ पुलिस को चंद घंटों में ही सफलता मिली है। इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़े…घने काले बालों का लुक बढ़ा देंगे ये लो लाइट कलर, ट्राई करके देखें

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी जेकी राजपूत पिता रमेश राजपूत उम्र 18 साल निवासी शिव मंदिर के पास संजय नगर ने बैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया गया कि वह अपने घर से झाकी देखने जा रहा था तभी बिजली ऑफिस के पास बूढाखेडा के मार्ग पर मोहल्ले में रहने वाले चिराग, ध्रुव, अखिलेश व धर्मेंद्र लगभग चारों ने मिलकर मारपीट कर दी। आगे बताया कि पैसे की लेन देन और पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने मुझे लात घूसो से मारा साथ ही धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया। फरियादी की शिकायत पर बैरागढ़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े…ऑफिस जाने की जल्दी है तो किचन में जरूर रखें ये टूल्स, झटपट खत्म होगा काम

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चिराग बमरेले पिता राकेश बमरेले उम्र 19 साल निवासी फाटक रोड झुग्गी बैरागढ भोपाल धु्रव सरस्वान उर्फ वाल्मिकी पिता सुरेश उम्र 18 साल 06 माह निवासी संजय नगर शिव मंदिर के पास बैरागढ भोपाल की मथाई नगर रेल्वे ट्रेक बैरागढ के किनारे से घेराबंदी कर पकडा लिया। इस घटना के महज 04 घण्टो के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपीगणो से छुरी/चाकू जप्त किए। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News