निष्कासन से भड़के कांग्रेस नेता, बोले- यही हाल रहा तो 2023 में 50 सीटें भी नहीं होंगी पार

congress-leader

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) द्वारा की गई निष्कासन की कार्रवाई से भड़के आजाद सिंह डबास (Azad Singh Dabas) का बड़ा बयान सामने आया है।डबास ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस से सवाल किया है और एक हफ्ते में जवाब मांगा है। डबास का कहना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को यह तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त हुई है कि मैं नियमित रुप से कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ कार्य कर रहा हूँ अतः मुझे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।यह आरोप सरासर निराधार है।मुझे अपने निष्कासन का जरा भी मलाल नहीं है।

डबास का कहना है कि आपका पत्र मात्र 4 लाईन का है।इसमें ऐसा कुछ भी उल्लेखित नहीं है जो यह दर्शाता हो कि मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ कार्य करने की कोई भी तत्थ्यात्मक जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हुई है। बगैर किसी तत्थ्यात्मक जानकारी एवंनिराधार ही पार्टी से निष्कासित करना न सिर्फ मेरे विरुद्ध सरासर अन्याय है अपितु प्राकृतिकन्याय के सिद्धांत के खिलाफ भी है।इससे यह भी लगता है कि पार्टी ने पूर्व की तरह कम से कम अगले 13 वर्ष तक विपक्ष में रहना तय कर लिया है। अगर यही हाल रहा तो कांग्रेस पार्टी वर्ष 2023 के आम चुनाव में 50 की संख्या भी पार नहीं करने वाली है। डबास ने पत्र लिखकर कांग्रेस से एक हफ्ते में जवाब मांगा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)