बैरागढ़ पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,रवि नाथानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पुलिस ने हुका लाउंज और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है जिससे हडक़ंप मचा हुआ है राजधानी में भी निर्देशो का असर दिखाई दे रहा है और ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिससे हुका लाउंज संचालको की नींद उड़ गई है। पर उपनगर की अगर बात करें तो यहाँ पर ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री के निर्देशो का पालन नहीं हो रहा है। इधर पुलिस (bairagarh police) ने नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े…दुनिया को लेकर 7 कठोर सच, समय रहते स्वीकार लेना बेहतर

बता दें कि उपनगर में शाम होते ही जगह-जगह पर खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा है यहाँ पर कालोनियों में मयखाने खुल जाते है हद तो तब हो गई जब पीएनबी चौराहे, आरा मशीन रोड़, एफ वार्ड, सीआरपी, शहीद हेमु कालानी स्टेडियम में अंधेरा का फायदा उठाकर लोग शराब पीते है। बैरागढ़ में जुआ और सट्टे का कारोबार भी फल फूल रहा है। पुलिस के अधिकारियों की जानकारी होने के बाद भी ऐसे लोगों पर कार्रवाही नहीं हुई है। आये दिन अंदरूनी क्षेत्रो में संचालित होटल और रेस्टोरेट पर हुका प्रतिबंध के बाद भी सेवन किया जा रहा है। जहाँ देर रात तक ग्राहक हुका गडग़ड़ा रहे है। यह बिना मिलीभगत के नहीं चल सकता है। उपनगर में जुआ, सट्टा, खुले आम शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है देर रात तक होटले खुलना आम बात है अवैध तरीके से आवासीय कालोनियों में होटल रेस्टोरेंट संचालित हो रहे है जहाँ पर बिना किसी रूकावट शराब परोसी जा रही है रहवासी भी परेशान है पर शिकायत करने से डरते है। शहर में गांजा भी अंदरूनी क्षेत्रों में बिक रहा है उस पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है।

यह भी पढ़े…हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ मनाया अपना 29वां जन्मदिन

छेड़छाड़ करने वाले को पकड़ा
पीडिता बैरागढ मे रहती है वह 25 सितंबर को संत जी की कुटिया पर माथा टेकने गई थी जहाँ से वापस घर आते समय नर्बदा रेस्टोरेंट के पास वाली गली मे आरोपी मोहित चावला द्वारा पीडिता का रास्ता रोककर बुरी नियत से छेडछाड कर व रिपोर्ट न करने की धमकी देकर जान से मारने की भी धमकी दी थी किन्तु डर के कारण पीडिता ने परिजनो को उक्त घटना नही बताई थी। फिर पीडि़ता ने अपने परिजन के साथ मंगलवार को बैरागढ़ थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण नाबालिग बच्ची संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियो व सहायक पुलिस आयुक्त अंतिमा समाधिया के निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी मोहित चावला पिता अशोक कुमार चावला उम्र 23 साल निवासी 57 जज कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजानाबाद भोपाल के बस स्टैण्ड पर बस का इंतजार कर रहा था जो कही भागने की फिराक मे था जिसे बस स्टैण्ड बैरागढ से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News