Bhopal News : राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में खुलेआम जुआ, सट्टा, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। एक तरफ जहां बैरागढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बात से इंकार करते है कि यहां पर सट्टा जुआ और चोरी की घटनाएं साल भर में नहीं हुई। वहीं, भोपाल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बैरागढ़ के कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास तीन हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले में आरोपी से लगातार पुछताछ कर रही है। आइए जानें विस्तार से…
क्राइम ब्रांच ने दी दबिश
दरअसल, क्राइम ब्रांच ने बैरागढ़ सब्जी मंडी से तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी बैरागढ़ में इमरान खां नाम का पुराना सटोरिया आने- जाने वाले लोगों से सट्टा पर्चा और रुपये लेकर सट्टा खिला रहा है। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। जहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया जो सट्टे के नंबर लगा रहे थे। सभी आरोपितों को क्राइम ब्रांच थाने लाया गया।
सट्टे का लेखा-जोखा
क्राइम ब्रांच को आरोपित की तलाशी में सट्टे का पुराना लेखा-जोखा मिला है। इनमें से मुख्य आरोपी इमरान का अच्छा- खासा आपराधिक रिकार्ड है। उसके खिलाफ रासुका के तहत, कार्रवाई की जा चुकी है। सट्टा और जुआ में वह 2011 से सक्रिय होकर बैरागढ़ में यह काम करता है। उसके बाकी साथी विक्की और भूरा का भी आपराधिक रिकार्ड मिल गया है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट