बालाघाट-छुआछूत के कारण गांव में बच्चों के बाल तक नहीं काट रहा नाई

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, बालाघाट को नोटिस जारी कर मामलें की जांच और रिपोर्ट के आदेश दिए है।

Published on -

BALAGHAAT NEWS : बालाघाट जिले के झामुल में सामाजिक भेदभाव होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक जाति वर्ग से भेदभाव के कारण छुआछूत गांव में काफी बढ़ गया है। जिस कारण छोटे जाति वर्ग के लोगों का अपमानित होना पड़ता है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने के चलते भेदभाव और बढ़ गया। छुआछूत के कारण नाई गांव में बच्चों के बाल तक नहीं काट रहा जिसकी वजह से ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

आयोग का नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, बालाघाट से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News