अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये कितनी मिल रही छुट्टियां

Published on -

भोपाल | अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने कई बड़े त्यौहार भी है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां रहेंगी, वहीं बैंकों में भी अवकाश रहेगा| अगस्त माह में कई अवकाश होने की वजह से मध्य प्रदेश में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि आप बैंकिंग से जुड़े काम कराने से पहले इन छुट्टियों के बारे में जान लें| 

इसी माह तीन दिन 10 से 12 अगस्त तक लगातार बैंकों की छुट्टी रहेंगी। लगातार तीन दिनों तक छुट्टियां होने से उपभोक्ता और व्यापारी काफी परेशान होगे। वहीं छुट्टियों को देखते हुए स्कूल कॉलेज के छात्रों ने अपने प्लान बनाना शुर�� कर दिए हैं, वहीं सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रहेंगी जिसके चलते कर्मचारी भी इन छुट्टियों को लेकर उत्सुक हैं|   इसी माह स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, बकरीद और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समेत कई पर्व है। जब बैंकों का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 9 अगस्त को आदिवासी दिवस होने से राज्य सरकार ने मप्र में सार्वजानिक अवकाश घोषित किया है। पूरे अगस्त में शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 10 दिन बैंक बंद होगे। बैंकों में केवल 21 दिन काम काज होगा।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, इसी दिन रक्षाबंधन भी है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे| इसी तरह 12 अगस्त यानी सोमवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी है| बता दें कि 4, 11, 18 और 25 अगस्त को रविवार है, ऐसे में इन चार रविवार को हमेशा की तरह बैंक बंद रहेंगे| इसके अलावा 10 और 24 अगस्त को महीने का दूसरा व चौथा शनिवार है|  इस दो दिन भी बैंक बंद रहते हैं|  इसके अलावा 23 अगस्‍त को जनमाष्‍टमी की वजह से अधिकतर राज्‍यों के बैंक बंद रहेंगे|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News