भोपाल-आयुर्वेदिक इलाज व दवा के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

आरोपी द्वारा ऐसे लोगो को टारगेट किया जाता था जिनके परिवार मे किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो और जो परेशान हों ऐसे व्यक्तियों का आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर मंहगी मंहगी आयुर्वेदिक दवाईयां देकर स्वस्थ होने का पूर्ण आश्वासन देकर लोगो के साथ घोखाधड़ी  करते थे।

Avatar
Published on -
Khargone news

BHOPAL NEWS : भोपाल की  थाना एम पी नगर पुलिस ने आयुर्वेदिक दवा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो वर्ष से फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी महाराष्ट्र व अन्य राज्य के निवासी हैं।वारदात करने के इरादे से पुनः भोपाल आये थे तब इन्हे  एम पी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों  द्वारा आयुर्वेदिक इलाज कराने के नाम पर दवा उपलब्ध कराने के एवज में आम जनता से धोखाधड़ी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने आयुर्वेदिक दवा के नाम पर कुल 7 लाख 51 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है। इनमें महिलायें भी शामिल है।

यह था मामला 

भोपाल के थाना एम पी नगर भोपाल मे वर्ष 2021 मे फरियादी तथा अन्य आवेदक द्वारा परिवार के इलाज के दौरान आरोपीगण द्वारा आयुर्वेदिक इलाज व दवा के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के संबध मे रिपोर्ट की गई थी जिस पर आरोपियों  के विरूद्ध थाना एम पी नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार को पूर्व मे पूणे से गिरफ्तार किया गया था तथा बाकी आरोपी घटना के दिन से ही फरार थे।

घटना का तरीका

आरोपी द्वारा ऐसे लोगो को टारगेट किया जाता था जिनके परिवार मे किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो और जो परेशान हों ऐसे व्यक्तियों का आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर मंहगी मंहगी आयुर्वेदिक दवाईयां देकर स्वस्थ होने का पूर्ण आश्वासन देकर लोगो के साथ घोखाधड़ी  करते थे। आरोपीगण अपने समूह मे महिला साथी भी रखते थे।आरोपीगण की पृष्ठिभूमि विवेचना के दौरान विवेचना आरोपी अर्जुन वेंकटेश को गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। लगातार प्रयास उपरांत एम पी नगर पुलिस की टीम द्वारा कोलार भोपाल से रैकी उपरांत आरोपीगण शांता गुर्गाप्पा वेदू, करन यलप्पा वेदू, अनिल दुर्गप्पा वेदू को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

आरोपी की जानकारी-

पकड़े गए आरोपी  शांता दुर्गाप्पा वेदू निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र, करन यलप्पा वेदू निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र, अनिल दुर्गाप्पा वेदू निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News