भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आतंकवादी कहे जाने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्त्ता राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे, मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के साथ पहुंचे कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उन पर FIR दर्ज करने और इसके साथ ही सीएम शिवराज से सार्वजनिक रूप से कमलनाथ से माफी मांगने की मांग की।
यह भी पढ़ें… नवोदय विद्यालय ने जारी किए कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के परिणाम, ऐसे करे चेक
गौरतलब है कि सीधी शहडोल जिले में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी को समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित किया था गुरुवार को इसी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि 15 महीने जब कमलनाथ की सरकार हुआ करती थी तो बीजेपी सरकार की संबल योजना और लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाएं बंद कर दी थीं, उन्होंने कहा, ”पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आतंकवादी जैसे हो गए हैं, वे अफसरों कर्मचारियों को डरा धमकाते रहते हैं, सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि बीजेपी का साथ दे रहे हो, मै देख लूंगा, निपटा दूंगा, जब कमलनाथ सीएम थे तो वे अधिकारियों-कर्मचारियों को डरा-धमकाकर अपमानित करने का काम करते थे, कमलनाथ तुम्हें जनता ने निपटा दिया, सीएम ने कहा की रस्सी जल गई बल नहीं गया कमलनाथ अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। सीएम शिवराज के इसी बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।