भोपाल : मीटर में शॉर्ट सर्किट से मल्टी में लगी आग

Published on -

भोपाल, रवि नाथानी। राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ के पॉश इलाके में बने थद्धाराम अपार्टमेंट मे मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। गनीमत रही की कोई जनहानि हुई। हालांकि इलाके में कभी समय तक अफरा-तफरी मची रही।

यह भी पढ़ें… केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 2 पायलट समेत 7 लोगों की मौत; पढ़ें पूरी खबर

हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, मल्टी में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। आग मल्टी में लगे मीटरों में लगी। आनन-फानन में फायर दमकल और एमपीईबी को मौके पर बुला लिया। मल्टी के निवासियों ने बताया काम्प्लेक्स में कुल 16 फ्लैट हैं। आग से पूरा काम्प्लेक्स धुंए से भर गया। मल्टी की छत पर खेल रहे बच्चों को जैसे-तैसे नीचे उतारा गया। मल्टी के पहले फ्लोर मे रहने वाले लोगों ने अपने छोटे बच्चों को बाल्टी से नीचे उतारा। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से मीटर जल गए हैं।

मेटनेंस पर सवाल

रहवासियों ने दीपावली पूर्व मेंटीनेंस पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है रखरखाव के लिए घंटों लाइट बंद की जा रही है, लेकिन लाइन और ट्रांसफार्मर के पास पेड़-पौधे उगे हुए हैं, जिन्हें नहीं हटाया गया है, जिससे अचानक बोल्टेज कम-ज्यादा हो रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News