Bhopal News: पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे ऑटो चालक को किया गिरफ्तार, 65 हजार रुपए बताई जा रही कीमत

मौके पर ही पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध शराब के गत्ते और ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

arrested

Bhopal News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर प्रशासन द्वारा अवैध शराब, हथियार और अवैध रुपयों के परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में राजधानी भोपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुखबिर से मिली जानकारी

राजधानी भोपाल की कोहेफिजा पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक सवारी ऑटो में अवैध शराब लादकर तस्करी की जा रही थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर ऑटो को रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को अवैध शराब के कई गत्ते मिले।

65 हजार रुपए बताई जा रही कीमत

मौके पर ही पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध शराब के गत्ते और ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब 65 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम दीपक रावत निवासी मल्टी बाजपेयी नगर शाहजहांनाबाद है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें आरोपी दीपक रावत आबकारी मामले में पहले से ही फरार चल रहा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ में जुट गई है।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News