भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में MP नगर पुलिस ने प्रॉपर्टी में हेराफेरी करने के लिए फर्जी सील बनाने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 125 सीलें जब्त की गई हैं इनमें 6 सीलें सीहोर में पदस्थ राजस्व अधिकारियों की हैं इनमें तहसीलदार, पटवारी समेत अन्य अधिकारियों की सीलें बनाई हैं।
यह भी पढ़े…MP School : स्कूली छात्रों के लिए सरकार की बड़ी योजना, तैयारी पूरी, मिलेगी कई सुविधाएं
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी टेकरी फकीरपुरा मदीना मस्जिद के पास आष्टा का रहने वाला आमिर पिता नईम (33) है इन्हीं के आधार पर आयशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस भोपाल में रहने वाले सैयद नासिर के परिवार की 483 एकड़ भूमि के जाली दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन लिया गया था।
यह भी पढ़े…नकली GST अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
यही नहीं, आरोपी ने जमीन का कुछ हिस्सा बेचने के लिए इंदौर के एक व्यक्ति से 1.44 करोड़ रुपए का अनुबंध भी कर लिया था। पुलिस ने आमिर के पास से 65 लाख रुपए की संपत्ति जब्त करने का दावा किया है। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।