भोपाल : फर्जी सील बनाकर प्रॉपर्टी में हेरा फेरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में MP नगर पुलिस ने प्रॉपर्टी में हेराफेरी करने के लिए फर्जी सील बनाने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 125 सीलें जब्त की गई हैं इनमें 6 सीलें सीहोर में पदस्थ राजस्व अधिकारियों की हैं इनमें तहसीलदार, पटवारी समेत अन्य अधिकारियों की सीलें बनाई हैं।

यह भी पढ़े…MP School : स्कूली छात्रों के लिए सरकार की बड़ी योजना, तैयारी पूरी, मिलेगी कई सुविधाएं

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी टेकरी फकीरपुरा मदीना मस्जिद के पास आष्टा का रहने वाला आमिर पिता नईम (33) है इन्हीं के आधार पर आयशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस भोपाल में रहने वाले सैयद नासिर के परिवार की 483 एकड़ भूमि के जाली दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन लिया गया था।

यह भी पढ़े…नकली GST अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

यही नहीं, आरोपी ने जमीन का कुछ हिस्सा बेचने के लिए इंदौर के एक व्यक्ति से 1.44 करोड़ रुपए का अनुबंध भी कर लिया था। पुलिस ने आमिर के पास से 65 लाख रुपए की संपत्ति जब्त करने का दावा किया है। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News