भोपाल रेल यात्री कृपया ध्यान दे, कुछ ट्रेन रद्द तो कुछ के समय में बदलाव

Published on -

Bhopal Train Route Change : आने वाले 4 दिनों तक भोपाल रेल यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों की आवाजाही व्यवस्था में बदलाव किया गया है, पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल के सालपुरा, केसोली एवं छाबड़ा गुगोर स्टेशन पर 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक प्री नान-इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है, जो रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण के लिए आवश्यक है। कार्य के दौरान इस खंड पर चलने वाली गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। दो ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेंगी। दो आंशिक और 4 बदले हुए रुट पर चलेंगी।

यह ट्रेने रद्द

गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 13 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
यह आंशिक रद्द रहेंगी

गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू आज से 12 दिसंबर तक कोटा-अटरू-कोटा स्टेशन के मध्य चलेगी तथा अटरू-बीना-अटरू के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

आज से 11 दिसंबर 2022 तक गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में वर्तमान कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल मार्ग की जगह कोटा–नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग रूठियाई-कोटा की जगह रूठियाई–मक्सी-नागदा-कोटा मार्ग होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग कोटा-रूठियाई की जगह कोटा-नागदा- मक्सी-रूठियाई मार्ग होकर चलेगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News