भोपाल : ओबीसी चयनित शिक्षकों का हंगामा, सरकार से लगाई गुहार, मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  ओबीसी चयनित शिक्षकों ने सोमवार को अपनी भर्ती को लेकर लोक शिक्षण संचनालय में जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और हंगामा किया, ओबीसी चयनित शिक्षकों का आरोप है कि 2018 की भर्ती के ओबीसी चयनित शिक्षक 21 मार्च 2022 डीपीआई में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार ने सभी वर्गों को जॉइनिंग दे दी सिर्फ ओबीसी को छोड़कर, उनका आरोप है कि आज 92 दिन हो गए, पर अभी तक सरकार ने सुध तक नहीं ली और अब यह शिक्षक इतना थक चुके है कि इन्होंने सरकार से इच्छामृत्यु तक के लिए गुहार लगा दी है।

यह भी पढ़ें…. MP : BJP में अपराधियों की NO ENTRY पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-भद्दे मजाक की हद पार

ओबीसी चयनित शिक्षकों का आरोप है कि इतनी बड़ी सरकार है इतने बड़े संसाधन है लेकिन क्या ओबीसी के लिए सरकार के पास इतना टाइम भी नहीं कि हम लोगों को एक बार सुन ले, हम लोगों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है, आज हम लोगों के परिवार का भविष्य भी गर्त में है, सामाजिक ताना सहना पड़ता है, मान प्रतिष्ठा तार-तार हो गई है, तिल तिल हम ओबीसी शिक्षक रोज मर रहे हैं, पानी सिर के ऊपर हो गया है अब हम लोग सरकार से मांग करते हैं, या तो सरकार सम्मानजनक जॉइनिंग दे नहीं तो इच्छा मृत्यु दे। करीबन 90 दिन से भी ज्यादा समय से लोक शिक्षण संचनालय के सामने यह शिक्षक धरने प्रदर्शन पर बैठे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur