भोपाल : तेज रफ्तार ने ली एक छात्र की जान, दो दोस्त गंभीर रूप से घायल

Published on -
Road Accident In Dewas

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में तेज रफ्तार में फिर एक छात्र की जान चली गई, घटना शहर के टीटी नगर इलाके में माता मंदिर के पास की है, यहाँ तेज रफ्तार बाइक रोटरी से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक बीटेक स्टूडेंट समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान बीटेक स्टूडेंट की मौत हो गई। रात करीब 3 बजे का है। वही बाकी अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों दोस्त चाय पीने के लिए अयोध्या नगर से निकले थे। रास्ते में किसी दोस्त ने फोन कर उन्हें मैनिट बुलाया। तो उन्होंने अपनी गाड़ी मैनिट की तरफ़ मोड़ ली, लेकिन वहाँ तक पहुँचने से पहले ही यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : IAS अधिकारी और भाजपा नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

मृतक छात्र कान्हा  खिरखौरी गांव सीधी का रहने वाला बंसल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। वह अयोध्या नगर इलाके में किराए से रह रहा था। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे वह रेसिंग बाइक से साथ में रहने वाले मयंक दुबे, विश्वनाथ सिंह को लेकर चाय पीने निकला। रास्ते में चाय की दुकान खुली नहीं मिली। इस कारण वह शहर में घूमते रहे। इसी बीच, देर रात मयंक के दोस्त ने शुभम ने उसे फोन कर मैनिट बुलाया। इसके बाद तीनों दोस्त मैनिट निकल गए। कान्हा ने कुछ दिन पहले ही बाइक खरीदी थी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News