भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के जेपी अस्पताल के सामने नगर निगम कर्मचारियों ने गरीब महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके ठेले पलटा दिए और उसमें रखा समान सड़क पर फेंक दिया, दरअसल नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता शुक्रवार को जेपी अस्पताल पहुंचा, अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर कुछ महिलाओं ने अस्पताल आने जाने वाले मरीजों के परिजनों के लिए चाय और खाने-पीने का समान बेचने के लिए रखा था, निगम का दस्ता यहाँ पहुंचा और उन्होंने इन महिलाओं का समान जब्त करते हुए खाद्य सामग्री सड़क पर फेंक दी और ठेले जब्त कर लिए, महिलायें निगम के दस्ते से गुहार लगाती रही लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी।
यह भी पढ़ें…. भारत में Monkeypox की दस्तक! 5 साल की बच्ची में दिखे इस वायरस के लक्षण, जांच के लिए भेजे गए सैम्पल
एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला लेकर लोगों से खिलौने एकत्रित कर रहे है और गरीब बच्चों में बाँट रहे है वही दूसरी तरफ नगर निगम दस्ता गरीब लोगों से उनके ठेले छीनकर कुछ इस तरह से पेश आ रहा है कि उनकी रोजी रोटी ही उनके मुंह से छीन रहा है। जेपी अस्पताल के सामने जिसने भी यह नज़ारा देखा हैरान रह गया, जब दस्ते ने महिलाओं का समान हटाया तो महिलाओं ने कर्मचारियों के आगे हाथ जोड़े लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और ठेले उठाकर साथ लाई गाड़ियों में रख दिए, वही बेचने के लिए रखा खाने का समान उठाकर सड़क पर बिखेर दिया। गरीब महिलाओं ने हाथ जोड़े कि वह अपना समान समेट ले और फिर यहाँ से चली जाएगी लेकिन निगम के दस्ते ने उनकी नहीं सुनी। बाद में मौके पर लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने ने भी निगम के कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी भी नहीं चली, बाद में ठेले गाड़ियों में भरकर निगम कर्मी मौके से निकल गए और महिलायें वही सड़क किनारे सिसकते हुए सड़क पर बिखरा समान उठाने में जुट गई।