BHOPAL-दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त

भोपाल मंडल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानी कमलापति-रीवा एवं रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

Published on -
ट्रेन से यात्रा करने से पहले एक बार जांच ले, लाइन कनेक्टिविटी के चलते कई ट्रेनें प्रभावित्त

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते भोपाल रेल मण्डल ने दो समर स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। भोपाल मंडल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानी कमलापति-रीवा एवं रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त ट्रेने :-
1.गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे )।
2.गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे )।
3.गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे )।
4.गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन – रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे )।

यात्रियों से अपील 

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News