भोपाल-वाहन चोर गिरफ्तार, 35 लाख कीमत की 45 मोटर साइकिल बरामद, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को बनाते थे निशाना, कम दाम में बेचकर करते थे अय्याशी

पकड़े गए सभी 08 आरोपी रायसेन के रहने वाले है और मास्टर की मदद से पार्किंग से वाहन चोरी कर बेहद कम कीमत में फर्जी पेपर बनाकर उसे बेच देते थे।

Avatar
Published on -
BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा है और इनके पास से 35 लाख रुपये कीमत के 45 दो पहिया वाहन बरामद किए है, पकड़े गए सभी 08 आरोपी रायसेन के रहने वाले है और मास्टर की मदद से पार्किंग से वाहन चोरी कर बेहद कम कीमत में फर्जी पेपर बनाकर उसे बेच देते थे। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में चोरी की मोटसाईकिल बरामद की गई है। भोपाल की  बागसेवनिया पुलिस ने चोरों को पकड़ें में सफलता हासिल की है।
इस तरह पकड़े गए आरोपी 
पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थे कि शहर के अलग अलग हिस्सों से रोजाना मोटर साइकिल चोरी हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर चोरों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि लगातार 06 महीने तक मुस्तैदी के बावजूद पुलिस इनका पता नहीं लगा पाई, पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने शहर के अलग अलग हिस्सों में लगे 140 सीसीटीव्ही कैमरो की भी मदद ली, इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना से पुलिस आरोपियों तक पहुंची, आरोपियों ने पिछले दो सालो में थाना बागसेवनिया, थाना एमपीनगर, थाना टीटीनगर, थाना पिपलानी, थाना मिसरोद, थाना चूनाभट्टी, थाना कोलार, थाना जहागीराबाद,थाना तलैया,थाना कोहेफिजा,बिलखिरिया,थाना हीरानगर जिला इंदौर,थाना नसरूल्लागंज जिला सिहोर वाहन 40 वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। पकड़े गए सभी आरोपी सिलवानी जिला रायसेन के रहने वाले है यह दिन व रात में घूमफिर रैकी कर वाहन चोरी को अंजाम देते थे इसके बाद आरोपी रजिस्टेशन को फर्जी बनाकर जिला रायसेन व  जिला सिहोर के भोलेभाले अनपढ गॉव वालो को चोरी के वाहन बेच देते थे।
मास्टर की से देते थे घटना को अंजाम 
आरोपी घटना स्थल पार्किंग के पास पुरानी लॉक देखकर मास्टर चांबी लगाकर,रैकी कर घटना को अंजाम देते थे। वह मास्टर चाबी से लॉक खोलकर गाड़ी लेकर पलभर में ही मौके से भाग जाते थे, आरोपी इन वाहनों को बेचकर पैसा अय्याशी में उड़ाते थे।
तरीका वारदात-
पकड़े गए आरोपियों में शुभम, राहुल इवने ड्राईवर और अमित मजदूरी एवं योगेश मेहरा कंडेक्टरी करता था चारो आरोपी अपने स्वयं की शौक पूरा करने हेतु शहर की पार्किंग एवं खुले स्थान एवं भीड़भाड़ वाले मार्केट वाले स्थानो को देखकर व सूनी रिहाईशी कालोनियो से गाड़ी मे मास्टर चाभी लगाकर पुराना लॉक देखकर तोंड लेते थे एवं साथियो की मदद से चोरी कर ले जाते थे एवं  राहुल सहरिया चोरी की गई गाड़ियो का फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार कर स्वयं की  गांड़ी बताकर दूर दराज गाँवो मे बेंच देते थे ।
बरामद गाड़ियां 
थाना बागसेवनिया , मिसरोद , पिपलानी , एम.पी.नगर , टीटी नगर , चूनाभट्टी कोलार जहाँगीराबाद , तलैया ,कोहेफिजा, बिलखिरिया , थाना हीरानगर इदौर , थाना कोतवाली जिला रायसेन , थाना भैरूंदा  सीहोर  की कुल 45 मोटर साइकिल बरामद की है,   जिसकी कुल कीमत करीबन 35 लाख रुपये है, पुलिस ने शुभम मसकोले  निवासी ग्राम हीरापुर रायसेन , राहुल इवने रायसेन ,अमित धुर्वे रायसेन, योगेश मेहरा  रघुवीर कुर्रोशी ,बालमुकुन्द को पकड़ा है यह सभी सिलवानी के रहने वाले है। पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News