MP : अब अपने भोपाल का पत्रकार भवन बनेगा ‘स्टेट मीडिया सेंटर’

MP State Media Center, Bhopal Patrakar Bhawan : अब अपना पत्रकार भवन स्टेट मीडिया सेंटर की शक्ल में आकार लेगा। ये खुशी की बात है। लंबे समय से इसके पुर्ननिर्माण का मामला अटका था। लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इसे अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए पत्रकारों ने सीएम को बधाई दी है। स्टेट मीडिया सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं होगी। आधुनिक संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। अब पत्रकारों के बीच इसका दर्जा नालंदा के रूप में होगा। इसे गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा। सम-सामयिक मुद्दों की चर्चा का भी ये घर होगा। आशा है कि प्रस्तावित स्टेट मीडिया सेंटर हाईटेक होने से यह पत्रकारों के लिए बहु उपयोगी होगा। नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण और आपसी विमर्श का एक प्रमुख केंद्र भी बनेगा। पत्रकारिता की समझबूझ रखने वाले बुजुर्ग पत्रकारों के अनुभव का लाभ भी नई पीढ़ी को मिलेगा।

यद्यपि पत्रकार भवन से मेरा भावनात्मक लगाव है। लंबे समय तक यहां मैंने ठहरकर जिंदगी को जिया है। इसके जर्रे-जर्रे से वाकिफ हूं। करीब तीन दशक पहले पत्रकार भवन समिति संचालक और भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव के नाते यहां की संगठनात्मक, बौद्धिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में मेरी सक्रिय हिस्सेदारी रही है। सच पूछिए तो इस भवन से जुड़े कई फसाने और अफसाने है। यहां मैंने बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की तर्ज पर कई लोगों काे कथित रूप से हस्तक्षेप करते हुए देखा लेकिन दाल नहीं गली तो वे यहां के माहौल से विदा हो गए।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi