भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा (BJP Pichda Varg Morcha ) ने 9 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से सोमवार को इसकी अधिकृत घोषणा की।
ये भी पढ़ें – जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, मिली ये चेतावनी…
भाजपा ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष घोषित किये हैं इनमें मुरैना में साधू राठौर, दतिया में कैलाश बघेल, गुना में कैलाश सुमन, अशोकनगर में सौरभ सोनी, छतरपुर में अवधेश यादव, शहडोल में रमाशंकर कुशवाह, जबलपुर ग्रामीण में संजय पटेल, होशंगाबाद जयकिशोर चौधरी और देवास में जुगनू गोस्वामी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।