आकाश का तंज, ‘चलती गाड़ी में घोड़ा नही बदलना चाहिए, परिणाम घातक हो सकते है’

Published on -

भोपाल| बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सत्ता परिवर्तन और नई सरकार पर तंज कसा है| आकाश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में कप्तान बदलने के बाद इंडिया को मिली शर्मनाक हार और मप्र में नई सरकार में जनता को रही परेशानी को जोड़कर तंज कसा है| हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इसे मध्य प्रदेश की सरकार की वर्तमान स्तिथि से जोड़कर न देखें

 दरअसल, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर तंजा कसा है| उन्होंने लिखा है “#IndiavsNZ आज का मैच, जब सबकुछ बढ़िया चल रहा हो और कप्तान बदल जाये त��� कैसे हालात होते है? दूसरे शब्दों में कहे तो चलती गाड़ी में घोड़ा नही बदलना चाहिए, परिणाम घातक हो सकते है। इसे MP की जनता, चुनी गई नई सरकार, नए मुखिया, नई सरकार या प्रशासन में जनता को आ रही दिक्कतों से जोडे नही”|

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर तो कब्जा जमा लिया लेकिन उनके क्लीन स्वीप के इरादों पर पानी फेर दिया गया। चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को मात्र 92 रनों पर ढेर करने के बाद 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड ने केवल 30.5 ओवरों में 92 रनों पर समेटा और उसके बाद  न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण भारतीय बल्लेबाजी ही रही|  भारतीय टीम की कमान फिलहाल रोहित शर्मा के हाथों में है| अब रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी और वेलिंग्टन में जीत के साथ 4-1 से वनडे सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी| 



About Author

Mp Breaking News

Other Latest News