MP : बीजेपी ने छेड़ा ‘राम’ राग, मनोज तिवारी बोले, ‘अब सब्र का बांध टूटने लगा है’

Published on -
bjp-mp-manoj-tiwar-said-about-ram-mandir-in-bhopal-

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजनीति में राम मंदिर की चर्चा शुरू हो गई है, दिल्ली से आये बीजेपी संसद ने चुनावी समय में राम राग छेड़ दिया है| बीजेप�� सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि देश की जनता के सब्र का बांध टूटने लगा है| अब जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए| उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि जनवरी में कोर्ट का फैसला आएगा और जनवरी के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर बनना शुरू हो जाएगा| तिवारी भोपाल में प्रेस वार्ता कर रहे थे| 

मनोज तिवारी ने कहा राम मंदिर बीजेपी के लिए राजनीतिक नहीं, बल्कि आस्था का मुद्दा है| देश की जनता के सब्र का बांध टूटने लगा है. अब जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए| तिवारी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि जनवरी में कोर्ट का फैसला आएगा और जनवरी के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर बनना शुरू हो जाएगा| मनोज तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि राम मंदिर के फैसले को राहुल गांधी टालना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने यह शपथ ली है कि अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बहुत जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा| 

राहुल गाँधी और कांग्रेस पर मनोज तिवारी ने कहा राहुल गांधी नॉन सीरियस व्यक्ति हैं| वहीं कांग्रेस का मूल चरित्र बांटो, काटो और राज करो का है| कांग्रेस अधर्म जानती है, बीजेपी धर्म जानती है. बीजेपी की मजबूती देखकर कांग्रेस हिंदू मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रही है| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ़ करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जो काम दिल्ली में नहीं हुआ, वह काम शिवराज ने मध्य प्रदेश में कर दिया है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News