भोपाल।
हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि मैनें प्रदेश के कई अधिकारियों से बात की है और मुझे उन पर विश्वास है कि वो अपने काम और वर्दी की इज्जत रखेंगे। सबको ये याद रखना चाहिए कि 11 के बाद 12 तारीख भी आएगी।इस पर भाजपा सांसद आलोक संजर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अभी से धमकाने लगे है।मगर कांग्रेसी गफलत में ना रहे क्योंकी 12 के बाद 13 भी आती है।
इस पर भाजपा सांसद ने कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 11 के बाद अगर 12 आती है तो 12 के बाद 13 भी आती है कांग्रेस गफलत में ना रहे। कांग्रेस के नेता अभी से अधिकारी और जनता को धमकाने लगे है जब की चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ दिन बाकी है। वही उन्होंने कांग्रेस द्वारा जीत का दावा करने को लेकर कहा कि चुनाव परिणाम आने में कुछ दिन अभी बाकी है और पहले से ही कांग्रेसी 140 सीटें जीतने का दाव कर रहे है। मै कहता हूं 140 का क्यों कह रहे है, कांग्रेसी पूरी 230 की कहे ना। बीजेपी ने विकास के नाम पर चुनाव लडा है और शिवराज जी ने प्रदेश मे विकास किया है।हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।