प्रह्लाद लोधी की सदस्यता बहाली के लिए बुधवार को राज्यपाल से मिलेगी बीजेपी

Published on -

भोपाल। बर्खास्त विधायक प्रहलाद लोधी को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी सदस्यता बहाली के लिए अब भाजपा राज्यपाल से मिलेगी| भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने लोधी को दो साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द करने के आदेश दिए थे| लेकिन हाई कोर्ट से स्टे मिलने के बाद अभी तक लोधी की सदस्य्ता बहाल नहीं की गई| इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर लोधी की सदस्यता बहाल करने की मांग करेंगे।

 बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में पवई विधायक प्रहलाद लोधी भी साथ रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल महोदय से प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग करेगा। क्योंकि उच्च न्यायालय ने प्रहलाद लोधी को सुनाई गयी सजा पर रोक लगा दी है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News