बीजेपी चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान, घर-घर जा कर बांटेगी मास्क

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (By election) और कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीजेपी (BJP) प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान (Maha Jansampark Abhiyaan) चलाएगी। इस अभियान के जरिए बीजेपी हर विधानसभा में 10 हजार मास्क बांटेगी (10 Thousand Mask Will Distribute In Every Vidhan sabha)। विशेषकर उन विधानसभाओं पर बीजेपी का फोकस ज्यादा रहेगा जहां पर आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने बताया कि बीजेपी हमेशा जनता के बीच में रहकर अपनी योजनाओं के जरिए जनता के हित में ही काम करती है। इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता महाजनसंपर्क अभियान चलाकर सभी घरों में जाएंगे, क्योंकि ये वक्त कोरोना संक्रमण का है इसलिए इससे बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है। इसीलिए बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता घर घर तक जाकर मास्क बांटेगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।