सीएम कमलनाथ के खिलाफ भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत, यह है मामला

Updated on -

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयेाग में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन पर कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए धार्मिक स्थल का उपयोग करने के आरोप लगाए हैं। भाजपा ने छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाए जाने की मांग भी की है।

भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा छिन्दवाडा विधानसभा क्षेत्र का उप-निर्वाचन एवं लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है।  दिनांक 02 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने वाली है तथा 29 अप्रैल को मतदान किया जाना है। कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, चुनावी दोरे पर स्थान जाकर जनता को संबोधित भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुर्णा नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। यह चुनावी सभा धार्मिक स्थल, नवदुर्गा मंदिर समिति द्वारा आयोजित की गईं थी। सभा स्थल पर जो बैनर लगाये गये थे उनमें एक बैनर पर लिखा था ‘मंदिर समिति स्वागत करता है’, तथा दूसरे बैनर पर लिखा था ”वक्त है बदलाव का क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी छिन्दवाड़ा’।

इस बैनर पर एक ओर श्रीमती सोनिया गांधी का चित्र था तो दूसरी तरफ कमलनाथ का चित्र था और साथ ही माता दुर्गा का चित्र भी लगा था|  शिकायती पत्र में कहा गया है कि इस सभा में कमलनाथ ने लोकसभा के लिए नकुलनाथ के पक्ष में एवं विधानसभा के लिए स्वयं के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से आग्रह किया था। इस सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के द्वारा की गई थी। मुख्यमंत्री का यह कृत्य आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News