Budget 2021 : सरकार से महिलाओं को कितनी है उम्मीद

Published on -

भोपाल , डेस्क रिपोर्ट । मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) 2 मार्च को अपना नया बजट (New budget) पेश करने जा रही है। कोरोना काल (Corona) के बीच आने वाले इस नय बजट से मध्यप्रदेश वासियों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं राजधानी की महिलाओं (Women) को आने वाले बजट महंगाई कम होने की खासा उम्मीदें हैं। बता दें की वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) आने वाले 2 मार्च को विधानसभा (Assembly) में बजट पेश करेंगे। आसमान छूती महंगाई (Inflation) से परेशान आम आदमी और खासकर घरेलू महिलाओं को इस बजट से उम्मीद है। जनता को उम्मीदें हैं कि ,सरकार महंगाई की कम करेगी। साथ ही पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों में राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े… Bhopal : सीनियर IAS जुलानिया को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष पद से हटाया गया

राजधानी की महिलाओं को सरकार द्वारा पेश होने वाले बजट से सिर्फ एक ही उम्मीद है। कि जीवन यापन की जरुरतें जैसे रोटी, कपड़ा और मकान पर सरकार महंगाई को कम करे। जिससे आम जनता को महंगाई की मार से रहत मिले। भोपाल के जहांगीराबाद (Jahangirabad) इलाके में खुद को आत्मनिर्भर बना रही महिलाओं ने बताया कि कैसे वो इस महंगाई में घर का बजट संभाल रही है और जरूरत के सामानों में कटौती करके जैसे-तैसे दिन निकाल रही है। महिलाओं का कहना है कि उम्मीद तो हर बजट से होती है लेकिन सरकार आमजन को राहत देने में हमेशा विफल रहती है। राजधानी की महिलाओं का कहना है कि बीते दो सालों में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) के दामों में लगातार वृद्धि हुई है। एक सिलेंडर 20 दिन चलता है, और अगर हर 20 दिन हम 800 रुपये केवल खाने के इंतजाम के लिए करेंगे, तो बाकी खर्चे कैसे निकालेंगे। सब्जियां जो कभी 100 रुपये सप्ताह भर चलती थी आज 500 रुपये की सब्जी 4 दिन भी नहीं चल पाती और अब पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel) के हैरान कर देने वाले दाम सामने आ रहे है। 50 रुपये लीटर वाला पेट्रोल आज 100 रुपये लीटर बिक रहा है। आम आदमी (Common man) की कमर तोड़ दी है। महिलाओं का कहना है कि अब सरकार से बजट में बहुत ज्यादा अपेक्षाएं नहीं है लेकिन आम आदमी की जो जरूरते है सरकार उसे पूरा कर दे। बस इतना ही काफी है।

यह भी पढ़े…Bhopal News : प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को फिर मिली धमकी


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News