मध्यप्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, शहडोल में ASI की हत्या के आरोपी रेत माफिया के घर चला बुल्डोजर, सीधी और सिंगरौली में पकड़े गए अवैध खनन में लगे वाहन

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों में खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।

Avatar
Published on -
CM Dr Mohan Yadav
BHOPAL NEWS, Action against illegal mining and transportation in Madhya Pradesh, Chief Minister Dr. Mohan Yadav, swift action against mining mafia in Madhya Pradesh, murder of Shahdol ASI, sand mafia, sand mafia Surendra Singh, Raj Rawat including bulldozer on illegal construction of coal, Illegal excavation action in Sidhi and Singrauli districts,

Community-verified icon

तीन मशीन और 33 वाहन जप्त
शहडोल में दो पोकलेन मशीन, 12 वाहन, अनूपपुर में तीन वाहन, उमरिया में 5 रीवा में एक, सीधी में 9 वाहन और सिंगरौली में एक जेसीबी एवं 4 वाहन रेट और गिट्टी के अवैध परिवहन को लेकर जप्त किये गए।

लाखों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

एएसआई की हत्या के के मुख्य आरोपी विजय रावत का अवैध निर्माण ग्राम जमोड़ी तहसील जयसिंह नगर 60×40 वर्गफिट अनुमानित मूल्य चार लाख को ध्वस्त किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला प्रसाद निवासी ग्राम जमोड़ी का अवैध निर्माण मकान 100×85 वर्गफीट अनुमानित कीमत दस लाख पचास हजार, एक अन्य अवैध निर्माण मकान ग्राम जमोड़ी 20×120 वर्गफीट अनुमानित कीमत चार लाख साठ हज़ार रुपये एवं अहाता जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख पचास हजार रूपये, कुल सोलह लाख साठ हजार रुपये की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है।

राजस्व विभाग ने अब तक 2 प्रोकलेन मशीन और कई वाहन किए जब्त
इसके साथ ही राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में अब तक दो प्रोकलेन मशीन और ग्यारह वाहन मौके से जब्त किए गए हैं। खनिज विकास निगम द्वारा संचालित खदानों के कॉन्ट्रेकटर के तीन ट्रक और दो प्रोकलेन मशीन भी कार्यवाही में पकडे गए हैं।

सीधी जिले में अवैध खनन से जुड़े वाहनों पर कार्रवाई 

सीधी जिले की चुरहट तहसील में भी राजस्व एवं पुलिस विभाग ने अवैध रेत खनन में लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चौकी पिपरांव एवं चौकी मोहनिया पर 4 एवं 5 मई को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई ऐसे वाहनों को जब्त किया है जिनका प्रयोग अवैध खनन या उसके परिवहन के लिए किया जा रहा था। राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिन वाहनों को पकड़ा गया है उनमें वाहन क्रमांक – UP 64 BT1904, MP 17ZG8002, MP 19 HA 4051, MP 19 ZF 5481, MP 19 HA 6774, MP -17HH4767, MP-17 HH 4679, MP-18 H 5433, MP-17 ZB 5558 शामिल हैं।

सिंगरौली में अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर सख्त कारवाई 

जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों एवं मशीनों को जब्त किया है। टीम द्वारा 3 ट्रैक्टर, 01 डम्फर एवं 01 जेसीबी मशीन और 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत की लगभग 130 घन मीटर रेत जब्त की है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News